निस्संतान दंपतियों के लिए उम्मीद की किरण, सनराइज अस्पताल गुडगाँव

आधुनिकता के मोर्चे पर हमारे समाज ने काफी प्रगति की है, लेकिन निस्संतान होना आज भी शर्मिदगी का कारण बनता है। निस्संतान दंपतियों, खासतौर से औरतों को बच्चे न होने पर असहज करने वाले सवालों से जूझना पड़ता है। बच्चे न होने पर उन्हें ताने भी दिए जाते हैं।
कुछ निस्संतान दंपतियों के लिए स्वस्थ शिशु पाने का सबसे बेहतरीन विकल्प हो सकता है-IVF। सनराइज अस्पताल ने भारत में IVF संबंधी बेहतरीन प्रोग्राम की पेशकश की है। सनराइज अस्पताल की उत्कृष्ट सेवाओं, टेक्नोलॉजी के मोर्चे पर नेतृत्व, प्रक्रियाओं में उत्कृष्टता, क्वालिटी, मरीजों की बेहतर देखभाल, विश्वस्तरीय सुविधाओं, सफलता की लगातार ऊंची दर तथा पारदर्शिता जैसी खूबियों के चलते ज्यादा से ज्यादा निस्संतान दंपती इनकी सेवाएं ले रहे हैं।पिछले दो सालो से गुडगाँव में सनराइज अस्पताल में चल रहे IVF सेंटर में हुए जुड़वाँ बच्चे,अस्पताल के निदेशक नकुल कहते है की उनके पास निसंतान दम्पतियों को यह सुविधा काफी काम कीमत पर उपलब्ध करा कर उनके जीवन में खुशिया ला रहे है
सनराइज अस्पताल के CEO युगल किशोर उपाध्याय ने अजेयभारत पत्रकार को बताया की उनके यंहा अशोक और अनीता नाम के निसंतान दंपत्ति को IVF तकनीक से दो बच्चे हुए है जिन्हे पाकर वो दोनों बहुत खुश है और उन्हने अस्पताल और डॉक्टर की टीम का धन्यवाद किया है
IVF के बारे में सनराइज अस्पताल, गुड़गांव में पंजीकरण कराने हेतु +0124-2212222,8588844706 पर कॉल करें


No comments:

Post a Comment